कुएं में दिखा कोबरा तो ग्रामीणों में मचा हड़कंप, देखें कैसे हुआ रेस्क्यू - narmadapuram news hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। इटारसी के रामपुर गांव में एक खतरनाक कोबरा खेत में बने कुएं में जा गिरा. खेत मालिक ने सांप की फुंफकार सुनने के बाद कुएं में झांका तो उसे कोबरा दिखाई दिया. उसने अन्य ग्रामीणों को इसके बारे में बताया. इसके बाद इटारसी फॉरेस्ट विभाग को इसके बारे में जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग के वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने 4 फीट के इस कोबरा का रेस्क्यू किया. यह कोबरा राकेश साहू के कुएं में गिरा था. कोबरा की सूचना जिला मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव को दी गई. अभिजीत यादव और सर्पमित्र विवेक खुराना मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरे 4 फीट लंबे कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इसके बाद कोबरा को वन चौकी बागदेव के जंगल में छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि कोबरा 8 फीट की गहराई पर पानी में था. वह कुएं का ढक्कन हटाते समय नीचे गिर गया था.