नर्मदापुरम में खेत से 10 फीट लंबे अजगर का किया गया रेस्क्यू, देखें वीडियो - 10 फीट लंबे अजगर का किया रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। बुधवार को जिले के माखन नगर तहसील के समीपस्थ ग्राम पाटनी से गौरी शंकर यादव के खेत से 10 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू के बाद अजगर को पकड़कर इटारसी के तवानगर के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया. बताया जा रहा था कि यह अजगर कई दिनों से यहां पर दिख रहा था. इसकी सूचना इटारसी के सर्पमित्र रोहित यादव को दी गई. सर्पमित्र रोहित यादव ने अपने साथियों दिनेश यादव, निखिल पुरकर, विकास कोगरे के साथ पाटनी ग्राम पहुंचे और खेत की मेढ़ के अंदर खुदाई करके 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 10 फीट लंबे अजगर को सुरक्षित पकड़ा. अजगर को पकड़ने के बाद उसे इटारसी के बागदेव चौकी में वन विभाग को सूचना देकर तवानगर के जंगल में छोड़ दिया गया.