नहर के पानी नहीं मिलने से नाराज किसान, जवाब नहीं दे सके तो बैठक छोड़ भागे अधीक्षण यंत्री - नहर के पानी नहीं मिलने से नाराज किसान
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18177926-thumbnail-16x9-img.jpg)
नर्मदापुरम। सिवनी मालवा के टेल क्षेत्र में नहर का पानी नहीं पहुंचने का मामला सामने आया है. नाराज किसान नहर विभाग के दफ्तर पहुंचे. जहां उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने बताया की उन्हें मूंग की बोनी करने के लिए अब तक नहर का पानी नहीं मिल पाया है. किसानों का आरोप था की उन्हें पानी तब तक मिलता रहा जब नहर कच्ची थी, जबसे नहर पक्की हुई है उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है. वहीं, किसानों ने नहर विभाग के अधिकारीयों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. किसानों ने नहर विभाग के अधीक्षण यंत्री RR मीणा से कहा की हमारे हिस्से का पानी हरदा को दिया जा रहा है. पहले तो अधीक्षण यंत्री ने किसानों को समझाने का प्रयास किया. परन्तु जब अधीक्षण यंत्री किसानों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए तो वे झुंझला कर बैठक छोड़ चले गए. जिसके बाद सभी किसानों ने नहर विभाग में ही शिवराज और कृषि मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए. किसानों ने कहा कि हमारी मांग है की नहर का पानी 7 दिवस में दिया जाए. यदि पानी नहीं मिला तो किसानमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कृषि मंत्री कमल पटेल का पुतला जलाएंगे.