नर्मदापुरम में चुनावी रंजिस में पड़ोसी पर हमला, 1 की मौत - नर्मदापुरम चुनावी खींचतान में पड़ोसी पर हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर के बांसखापा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. हमले में आरोपियों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर जान ले ली. मारपीट में चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमला मंगलवार रात करीब 10 बजे हुआ. सूचना मिलने पर सोहागपुर एसडीओपी मदन मोहन समर, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिसमें एक को डाॅक्टर ने मृत घोषित किया. पुलिस ने बलवा, हत्या के प्रयास, हत्या की धाराओं में 9 लोगों पर केस दर्ज किया. कुछ आरोपिओं को हिरासत में भी लिया गया है. बाकी की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी दोनों पक्ष पड़ोसी है और एक ही परिवार के हैं. पंचायत चुनाव से दोनों परिवार में आपसी मनमुटाव था.