Bad Food on Railway Station: ट्रेन के खाने से तौबा! वेंडर ने जमीन से उठाकर पैकेट में भर दी बिरयानी, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका सिर - Filled in Biryani packet fell at Itarsi Junction
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। प्रदेश के सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी में यात्रियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भगवान भरोसे है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिरयानी गिरने के बाद फिर से पैकेट में भरकर यात्रियों को बेची जा रही है. वहीं, रेलवे के आला अधिकारी ऐसो वर ध्यान तक नहीं दे रहे हैं. दरअसल इटारसी रेलवे स्टेशन पर खानपान बेचने वाले की बिरयानी अचानक प्लेटफार्म पर गिर गई. फिर क्या था, वेंडर ने वही गिरी हुई बिरयानी पैकेट में भर दी. थोड़ी बहुत खराब हुई बिरयानी प्लेटफार्म के साइड लगा दी. हैरानी की बात है कि रेलवे स्टेशनों पर ऐसे नजारे आए दिन दिखाई देते हैं लेकिन रेलवे अधिकारियों की इस ओर नजर ही नहीं जाती. दूसरी तरफ यात्री है जिन्हें पता ही नहीं कि पैसे देने के बाद भी उन्हें घटिया किस्म का खाना मिल रहा है. खान पान स्टॉल संचालक नियम और कायदे ताक पर रखकर धड़ल्ले से घटिया सामग्री बेच जा रहे है. रेलवे अधिकारियों को सब जानकारी है लेकिन कोई भी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाता. इस मामले में जब रेलवे विभाग के डीसीई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ''ऐसे वेंडरों पर कार्रवाई की जा रही है, आज भी कार्रवाई की गई है. यह जानकारी आपको रेलवे पीआर ओ द्वारा दी जाएगी.''