Satpura Tiger Reserve: भालू ने किया चौकीदार पर हमला, VIDEO में देखें कैसे बची जान - नर्मदापुरम में व्यक्ति पर भालू ने किया हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बागडा-बफर रेंज में रविवार रात को एक भालू ने चौकीदार पर हमला कर दिया. राहत की बात है कि वन विभाग कर्मी की सतर्कता से चौकीदार को बचा कर डंडे से भालू को भगाया गया. घटना के बाद सतपुरा टाइगर रिजर्व के असिस्टेंट फील्ड डायरेक्टर और रेंजर मौके पर पहुंचे और घायल चौकीदार को फोर व्हीलर वाहन से रात 12 बजे जिला अस्पताल नर्मदापुरम भर्ती कराया है. बता दें कि भालू के हमले से चौकीदार की आंख के पास गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टर्स ने बताया कि " चौकीदार की आंखों के नीचे चोट आई है, फिलहाल पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में जारी है."