Crocodile Rescue In Vidisha: सिरोंज के एक घर की गैरेज से निकला मगरमच्छ, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया - sironj crocodile rescue
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-08-2023/640-480-19399636-thumbnail-16x9-ko.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 31, 2023, 4:33 PM IST
विदिशा। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में एक मकान की गैरेज में मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया. हैरानी की बीत यह है कि आसपास नदी या तालाब भी नहीं है तो मगरमच्छ यहां कैसे पहुंचा. सिरोंज में बीती रात करीब 10 बजे बाइपास रोड के किनारे एक मकान की खुली गैरेज में मगरमच्छ मिला है. इसकी सूचना एनिमल रेस्क्यूयर परवेज को दी गई. मौके पर पहुंचकर एनिमल रेस्क्यूयर परवेज ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. उसके बाद उसे वन विभाग के कर्मचारियों को दे दिया गया. बाद में मगरमच्छ सेफ जगह पर छोड़ दिया गया. मगरमच्छ मिलने का सिरोंज में यह पहला मामला है. सिरोंज में कोई बड़ी नदी नहीं है, जो मगरमच्छ मिला है वह गहरे पानी वाली बड़ी नदियों में मिलता है. वहीं एनिमल रेस्क्यूयर परवेज ने बताया कि." मगरमच्छ 2-3 दिन से यहां पर है. वन विभाग के अधिकारी भी इसके बारे में कुछ बता नहीं पा रहे हैं. सारा कुछ कयासों पर ही चल रहा है, क्योंकि सिरोंज में मगरमच्छ नहीं पाए जाते."