बुरहानपुर में घोड़ी पर सवार होकर निकली दुल्हन, NRI दूल्हे को दिया न्यौता, तलवार की भेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जिले के शनवारा से गुजरी बारात का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस अनूठी बारात में दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर एनआरआई दूल्हे को शादी का न्यौता देने पहुंची. दुल्हन का अंदाज जिसने भी देखा, देखता ही रह गया. इसके बाद दूल्हे ने भी उसके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया और दूल्हे ने दुल्हन को एक तलवार भेंट कर बारात लाने के लिए सहमति दी. अक्सर आपने शादी और बाराते तो बहुत देखी होगी, लेकिन घोड़ी पर बैठकर दुल्हन की बारात निकालने की परंपरा गुजराती मोढ वणिक समाज में ही देखने को मिलती है. समाजजनों का कहना है कि घोड़ी पर बैठकर दुल्हन अपने होने जीवन साथी को बारात लाने के लिए निमंत्रण देने जाती है. उन्होंने बताया यह प्रथा राजा महाराजाओं की समय में प्रचलित थी, लेकिन आधुनिक युग के चकाचौंध में प्रथा विलुप्त हो गई थी. इस परंपरा को एक बार फिर गुजराती मोढ वणिक समाज के लोगों ने जीवित किया है. रविवार को दुल्हन आस्था और एनआरआई दूल्हा अविजित की अनूठी बारात ने चार चांद लगा दिए. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.