कोबरा का सूख रहा था गला, गटागट पीने लगा गिलास से पानी, देखें Cobra Viral Video - एमपी में पानी पी रहा सांप
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। एमपी में सांप की सबसे खतरनाक प्रजाति कोबरा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में एक व्यक्ति कोबरा को पानी पिला रहा है. यह शख्स वन विभाग का सदस्य नहीं सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे हैं. बताया जा रहा है कि ग्वारीघाट इलाके में घर में अचानक 4 फीट लंबे कोबरे को देख लोगों के पैरों तले जमींन खिसक गई. फौरन वहां पर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे गजेंद्र दुबे ने इसका रेस्क्यू करने का प्रयास किया. इस दौरान उन्हें लगा कि कोबरे को प्यास लगी है. उन्होंने पानी मंगाया और कोबरे को पानी पिलाना शुरू किया. देखते ही देखते सांप ने 2 गिलास से ज्यादा पानी गटागट पी लिया. इसके बाद कोबरे को पकड़कर बरगी की पहाड़ियों में छोड़ दिया गया. सर्प विशेषज्ञ का कहना है कि, गर्मी के मौसम में पानी के स्रोत सूख जाते हैं. ऐसे में प्यासे जीव-जंतु पानी की तलाश में भटकने लगते हैं. हालांकि घर में विषैले जंतुओं के लिए पानी नहीं रखा जा सकता लेकिन इनके प्राकृतिक निवास के आसपास पानी के प्रबंध जरुर किया जाना चाहिए.