MP Ratlam Bulldozer: बालिका से रेप के आरोपी के मकान पर जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर - रतलाम जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। जिले के बड़ोदिया गांव में 8 वर्षीय बालिका से रेप के आरोपी के मकान पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. इस मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद आरोपी के मकान को जिला प्रशासन ने जमीदोज़ कर दिया. बता दें कि रविवार को 8 साल की मासूम के साथ राजेंद्र सिंह ने दुष्कर्म किया था. इसके बाद सोमवार को ग्रामीणों ने रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर 3 घंटे तक धरना दिया था. ग्रामीणों ने आरोपी का मकान तोडने की मांग की थी. इस मामले में ग्रामीणो ने पीड़िता को एक करोड़ के मुआवजे की भी मांग की है. प्रशासन ने पीड़ित बच्ची के परिजनों को एक लाख का चेक सौंपा है. इस मामले को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए हैं.