Raisen News: जेल में कैदी की मौत, सवालों के घेरे में जेल प्रशासन और अधिकारी [Video] - Prisoner death in Raisen Jail
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। जिला जेल में कैदी की मौत का मामला सामने आया है. संदिग्ध परिस्थियों में हुई कैदी की मौत के बाद मामला गरमाने लगा है. घटना के बाद से परिजनों में भी काफी आक्रोश है. उन्होंने आबकारी विभाग और शराब व्यापारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेल अधीक्षक ने शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का खुलासा होने की बात कही है. मामला में बताया गया कि, अमराबाद निवासी राहुल को आबकारी विभाग द्वारा शराब के मामले में आरोपी बनाया गया था. बरेली में चेकअप के बाद उसे शाम 6 बजे रायसेन जिला जेल भेज दिया गया. रात 8 बजे राहुल की तबीयत खराब हुई. इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. यहां डॉक्टर द्वारा राहुल का इलाज करने के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया. यहां तक तो सब ठीक-ठाक था, लेकिन रात 1:30 बजे के राहुल की बाथरूम में गिरने के बाद एक बार फिर तबीयत खराब हुई. उसे उसी समय रायसेन जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया,इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने राहुल को मृत घोषित कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST