One Nation one election को लेकर दिग्विजय सिंह बोले- पूर्व राष्ट्रपति को दिया हल्का काम, BJP जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर दिया ये बयान.. - दिग्विजय सिंह

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 9:46 PM IST

इंदौर। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर मोदी सरकार द्वारा गठित कमेटी को लेकर अब राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है, कांग्रेस ने जहां इस कमेटी को संविधान पर हमला बताया है. वहीं दिग्विजय सिंह ने कमेटी में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शामिल करने पर आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा यह पहला मौका है जब देश के किसी पूर्व राष्ट्रपति को इतना हल्का काम दिया गया हो, क्योंकि यह उनका अपमान है. दरअसल आज पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह इंदौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा वन नेशन वन इलेक्शन के लिए बनी कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को देना गलत है, कभी भी किसी पूर्व राष्ट्रपति को इतना हल्का काम नहीं दिया गया है. यह उनका अपमान है, उन्होंने कहा यह संविधान पर सीधा-सीधा हमला है. दिग्विजय सिंह ने साथ ही कहा कि इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने अच्छा बयान दिया है, वन नेशन, वन इलेक्शन की जगह वन नेशन, वन इनकम करके दिखाए केंद्र सरकार. जो अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है उसे पाटकर दिखाए, वह कम करें. लगातार भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर दिग्विजय सिंह का कहना था कि जो लोग कांग्रेस में आ रहे हैं. वह बीजेपी से दुखी होकर आ रहे हैं, वहीं बीजेपी द्वारा शुरू की गई जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब चुनाव के समय बीजेपी को यात्रा और जनता दोनों याद आ रही है, केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा करप्शननाथ और बंटाधार कहकर संबोधित करने पर कि इन्होंने सब बिगाड़ा किया है, पर सिंह ने कहा कि अब उन्हें यह याद आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.