खरगोन में कपास के खेत से पुलिस ने जब्त किए 10 लाख के गांजे के पौधे, एक आरोपी भी गिरफ्तार - खरगोन क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। पुलिस ने दो अलग-अलग गांव में खेतों से कपास के बीच लगा रखे 212 गांजे के पौधे जब्त किए है. खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दूधिया फलिया में एक व्यक्ति ने अपने खेत मे गांजे के पौधे लगा रखे है. जिस पर भगवानपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 112 पौधे जब्त किए है. वहीं बुधवार को बिस्टान थाना क्षेत्र में आने वाले मोमड़िया गांव मे जरदार बारेला के खेत में दबीश देकर सौ गांजे के पौधे जब्त किए गए है. जब्त किए गए गांजे के पौधो कि कीमत दस लाख रुपए आंकी गई है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. (hemp plants in khargone) (police seized hemp plants in khargone)(khargone crime news)(mp news)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST