भोपाल के न्यू मार्केट में पथ विक्रेताओं ने किया हंगामा, स्टेडियम के पास से फुटपाथ को शिफ्ट करने का जताया विरोध - भोपाल में पथ विक्रेताओं का हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में स्मार्ट सिटी की दस्तक के बाद से ही पथ विक्रेताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के टीटी नगर स्टेडियम के पास फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले विक्रेताओं को हटाए जाने के बाद उन्होंने स्टेडियम के सामने हंगामा कर दिया. फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले दुकानदारों का आरोप था कि नगर निगम उन्हें बेफिजूल परेशान करके उनकी रोजी-रोटी छीनने का कार्य कर रही है. बार-बार उनकी व्यापार वाली जगह में परिवर्तन किया जा रहा है. जिससे उनकी ग्राहकी खराब हो गई है. साथ ही जब वह नई जगह पर जाते हैं तो वहां से भी उन्हें चलता कर दिया जाता है. उग्र होते प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय विधायक पीसी शर्मा भी प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे. पीसी शर्मा ने मौके से ही नगर निगम अधिकारियों से बातचीत कर दुकानदारों की समस्याओं पर संज्ञान लेने के लिए बातचीत की. लेकिन कोई भी जिम्मेदार समय पर नहीं पहुंच पाया. आक्रोशित दुकानदारों ने विधायक पीसी शर्मा के सामने ही बीच सड़क पर बैठकर विरोध जताना शुरू कर दिया. वहीं विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि "सरकार के इशारे पर ही छोटे दुकानदारों को परेशान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार लोन देकर उक्त पैसों से खरीदी हुई वस्तुओं को छीनने का कार्य कर रही है. एक दिन के व्यापार से यह लोग हफ्ते भर तक अपने परिवार का लालन पालन करते हैं. इनको बिना सुचना दिए ही यहां से हटाया जा रहा था. जिसका विरोध करने हम पहुंचे हैं. नगर निगम से भी बात करना चाही लेकिन कोई भी जिम्मेदार यहां आने को तैयार नहीं है."