Pathan Controversy: हिंदू देवी-देवता टारगेट पर, क्यों नहीं बनी पैगंबर और मोहम्मद पर फिल्म- मंत्री ओपीएस भदोरिया
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। फिल्म पठान को लेकर इस समय पूरे देश भर में हंगामा मचा हुआ है और अब इसको लेकर सियासत भी लगातार तेज होती जा रही है. अब इसे लेकर मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने फिल्म पठान को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि. "हमेशा से सदियों से होता आया है कि फिल्म और चित्रों के माध्यम से हमारे हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित किया जाता है और इसका मुद्दा बनाया जाता है, अभी तक बॉलीवुड ने पैगंबर और मोहम्मद को लेकर फिल्म क्यों नहीं बनाई है, यह हमारे ही देवी-देवताओं को टारगेट करके उन्हें अपमानित कर रहे हैं. ऐसी फिल्मों पर मध्य प्रदेश सरकार ने पहली भी कानूनी कार्रवाई की है और भविष्य में भी हम किसी भी कीमत पर हम अपने हिंदू देवी-देवताओं अपमानित नहीं होने देंगे. पठान फिल्म को लेकर भी मध्य प्रदेश सरकार कार्रवाई करेगी." गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान में दर्शाए गए एक शॉट को लेकर इस समय सियासत जारी है और लगातार इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST