फोन में इतना मग्न कि जान पर बन आई, VIDEO में देखें कैसे बची शख्स जिंदगी - पटरी के नजदीक बैठे युवक को लगी ट्रेन की टक्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर बुधवार को एक शख्स की बाल-बाल जान बची. दरअसल भोपाल के रहने वाले आलोक ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान वे कानों में हेडफोन लगाकर प्लेटफार्म के किनारे और पटरी के बिल्कुल नजदीक जाकर बैठ गए. वे फोन में इतना मग्न थे कि उन्हें ट्रेन आने की आवाज सुनाई ही नहीं दी. इसके बाद जैसे ही ट्रेन गुजरी तभी ट्रेन के इंजन की ठोकर ने उन्हें प्लेटफार्म पर उछाल कर पीछे फेंक दिया, मौके पर मौजूद लोगों ने इसके बाद उन्हें उठाया और जीआरपी पुलिस को सूचना दी. बाद में जीआरपी पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी जान तो बाल-बाल बच गई, लेकिन घायल जरुर है. रेलवे ने लोगों को सुझान दिया है कि आप हमेशा ध्यान रखें कि पटरी से कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाकर रखें, जिससे आपकी जान को खतरा ना हो सके.