CM Yogi Duplicate in MP Chunav: योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल ने भरा नामांकन फॉर्म, बोले- जीता तो MP से दूर करूंगा भ्रष्टाचार.. - CM Yogi Duplicate in MP Chunav

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 12:16 PM IST

निवाड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल ने निवाड़ी की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. दरअसल दिलीप जैन को उनके नाम से कम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल के तौर पर ज्यादा जाना जाता है और वे सीएम योगी की ही तरह के कपड़े भी पहनते हैं. इतना ही नहीं दिलीप जैन ने अपना नाम भी अब योगी दिलीप नाथ रख लिया है. अब वे इसलिए भी चर्चा में हैं, क्योंकि वह विधानसभा चुनाव में खड़े हो गए हैं. निवाड़ी की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए दिलीप नाथ आज जब अपने घर से नामांकन भरने के लिए निकले तो पृथ्वीपुर नगर के लोगों ने जगह-जगह उनका फूल माला पहनकर स्वागत किया. इस दौरान योगी दिलीप नाथ ने ढोल-नगाड़ों और अपने चार प्राइवेट बॉडीगार्डों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. फिलहाल योगी दिलीप नाथ का कहना है कि "आज मैंने अपना नामांकन भर दिया है, क्योंकि मैं किसी पार्टी में नहीं जाना चाहता हूं. जिस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जीतने के बाद में उसे दूर करने का प्रयास करूंगा." वहीं दिलीप जैन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते हैं, हालांकि वो आज तक उनसे मिल नहीं पाए हैं, लेकिन दिलीप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं. (Dilip Jain aka Yogi Dilip Nath)

Last Updated : Oct 26, 2023, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.