JP अग्रवाल का बड़ा बयान, झूठ की राजनीति नहीं करते हम, जो कहा वो करके दिखाया - एमपी चुनाव 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18511511-thumbnail-16x9-ki.jpg)
सीहोर। इछावर ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी अग्रवाल शामिल हुए. उन्होंने मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि कर्नाटक की जीत ने कांग्रेसी कार्यकर्ता में जोश भर दिया है. हम झूठ की राजनीति नहीं करते हमने जो कहा वो करके दिखाया है. ओल्ड पेंशन स्कीम को हमने हिमाचल में लागू किया है. विधायकों के दल बदलने के सवाल पर कहा कि कोई धोखा देने पर उतारु हो जाये तो फिर उसे कोई नहीं रोक सकता है. कोई भी व्यक्तिगत स्वार्थ की खातिर पार्टी को धोखा दे तो हम उसे नहीं रोक सकते है. हर आदमी एक जैसा नहीं होता है. अभी भी कई नेता जो पार्टी नहीं छोड़ रहे है और वो पार्टी के लिए कार्य भी कर रहे हैं.