धूमधाम से मना मध्य प्रदेश का 67वां स्थापना दिवस,कहीं छात्रों ने दी प्रस्तुती तो कहीं गीतो पर थिरके सांसद-विधायक - 67वें स्थापना दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा/सतना/झाबुआ। 1 नवंबर मध्य प्रदेश के 67वें स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया. स्कूलों से लेकर प्रशासनिक स्थलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रशासनिक आधिकारी, नेता और छात्रो ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. खंडवा में नगर परिषद पंधाना एवं सीएम राइस स्कूल पंधाना द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. सतने में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ध्वजारोहण कर किया और राष्ट्रगान के बाद विद्यालय की छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान की आकर्षण प्रस्तुति दी. इसके बाद जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार सहित अधिकारी कर्मचारी छात्र-छात्राएं एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. झाबुआ में हुए कार्यक्रम सबसे पहले सांसद गुमान सिंह डामोर और कलेक्टर रजनी सिंह ने झंडा वंदन किया. कलेक्टर रजनी सिंह ने सभी को संकल्प दिलाया. कार्यक्रम के अंत में आदिवासी गीत पर पहले सांसद गुमान सिंह डामोर और विधायक कांतिलाल भूरिया समेत कलेक्टर रजनी सिंह, एसपी अगम जैन और अन्य अधिकारी भी थिरक उठे. (khandwa celebrate mp foundation day) (mp foundation day) (foundation day celebration in jhabua)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST