Khargone School Bus Accident: अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 35 से अधिक बच्चे थे सवार, 8 बच्चे घायल - ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की बस पलटी
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। जिले के कान्हपुर कातोरा में ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की बस गुरुवार सुबह सेल्दा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के दौरान बस में 35 से अधिक बच्चे सवार थे. ग्रामीणों के अनुसार यह घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है. बस पलटने की सूचना लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों को बस से बाहर निकाला. एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि, इस हादसे में अधिकांश बच्चे सुरक्षित हैं. 8 बच्चे घायल हुए हैं. सभी का उपचार बेड़िया अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव का मार्ग जर्जर होने के कारण परेशानी होती है. हल्की बारिश में मार्ग कीचड़ से पट जाता है. गुरुवार सुबह भी बारिश के बाद स्कूल बस कीचड़ में फंस गई थी. जिसे ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला था. ग्रामीणों ने मार्ग निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST