मनोज मुंतशिर के बयान पर डॉ. गोविंद सिंह का पलटवार, बोले- BJP के ऐजेंट और ओछी मानसिकता का शिकार - MP ASSEMBLY WINTER SESSION 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17258221-thumbnail-3x2-govind.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शिवराज सरकार पर कई सवाल उठाए. इस दौरान डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि, नरोत्तम मिश्रा को सत्ता का घमंड है तो बना रहे हम साधारण नागरिक हैं. साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कल गृहमंत्री मिश्रा से इस बारे में बात हुई है उन्होंने कहा था, इस बारे में कल अध्यक्ष जी से चर्ची करेंगे, लेकिन अध्यक्ष जी ने आज इस बारे में कोई बात नहीं की. इसके अलावा डॉ गोविंद सिंह ने खड़गे के बयान पर कहा कि उन्हें राजनीति में मोदी से ज्यादा अनुभव है, इसलिए उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कहा होगा कि राजनीति में संघर्ष किया है, आजादी के आंदोलनों में जेल में रहे हैं. इन सब के इतर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मनोज मुंतसिर को ओझी मानसिकता का व्यक्ति करार दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST