Mandla BJP Workers Protest: बिछिया विधानसभा से प्रत्याशी के विरोध में उतरे भाजपाई, कहा-नए व्यक्ति को टिकट देना कार्यकर्ताओं का अपमान - BJP protest against BJP candidate in mandla

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 7:53 AM IST

मंडला। भारतीय जनता पार्टी में विरोध के सुर उभरने लगे हैं. पिछले दिनों पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, उसमें मंडला जिले की बिछिया विधानसभा से डॉ. विजय आनंद मरावी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसी को लेकर बिछिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे और पार्टी के महामंत्री नीरज मरकाम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी जताते हुए पार्टी प्रत्याशी को बदलने की मांग की. क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि यदि भाजपा यह सीट जीतना चाहती है तो उसे प्रत्याशी बदलना पड़ेगा. पार्टी क्षेत्र के किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दे, सभी उसके समर्थन में काम करेंगे. क्षेत्रीय नेताओं को इस बात से नाराजगी है कि जिस व्यक्ति को टिकट दी गई वह भाजपा का प्राथमिक सदस्य भी नहीं था, टिकट मिलने के बाद उसने पार्टी की सदस्यता ली. ऐसे व्यक्ति के पीछे कार्यकर्ता क्यों काम करेंगे. वहीं जो कार्यकर्ताओं ने दशकों से पार्टी के लिए अपना तन मन समर्पित कर कार्य किया है उनकी जगह नए व्यक्ति को टिकट दिया जाना कार्यकर्ताओं का अपमान है. भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने कहा है कि ''पार्टी के बिछिया विधानसभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जो ज्ञापन दिया है उसे प्रदेश अध्यक्ष को भेजकर क्षेत्रीय नेताओं की भावना से अवगत करा दिया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.