विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने कराया नर्मदापुरम में सर्वे, स्थानीय मुद्दों पर रहेगा फोकस - एमपी विधानसभा चुनाव 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18392514-thumbnail-16x9-ki.jpg)
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिले में सर्वे कराया है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वचन पत्र में मुद्दों को शामिल करने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे गए. इसको लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस वचन पत्र समिति के प्रभारी एनपी प्रजापति ने कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों से वचन पत्र में शामिल करने के लिए स्थानीय मुद्दों को लेकर चर्चा की. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने जिले में डिजिटल मैसेज भेजकर सर्वे कराकर लोगों से राय लेने की बात भी कही. बीएड कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पंचायतों में रेत रायलटी को लेकर कई अन्य मुद्दे भी शामिल रहे. कांग्रेस वचन पत्र प्रभारी ने नल जल योजना एवं गौशालाओं को लेकर कांग्रेसियों से चर्चा की, जिसमें भ्रष्टाचार की बात भी कही.