छिंदवाड़ा में चुनावी चेकिंग के दौरान कार में मिले 20 लाख, इनकम टैक्स जांच में जुटा - छिंदवाड़ा में कार से 20 लाख कैश जब्त
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 22, 2023, 6:47 PM IST
छिंदवाड़ा। चुनाव के दौरान चेकिंग कर रही टीम को एक कार से 20 लख रुपए नगद बरामद हुए हैं. पुलिस ने नगद बरामद कर मामले को जांच में लिया है. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर नगद रकम किसलिए लाई जा रही थी. ए्एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि "कुंडीपुरा थाने के आगे सागर रोड पर राजाखोह एसएसटी चेक पोस्ट पर की गई जांच में एक कार से 20 लाख रुपए जब्त किए गए. कार क्रमांक MP 07 CG 2653 के चालक डॉ संजीव मुखारिया सदर बाजार सागर एमपी की कार में रखे बैग को चैक किया गया. जिसमें रखे नगदी बीस लाख रुपए मिले. मौके पर एससीटी टीम के अधिकारी पीएन राव द्वारा आयकर अधिकारी एच एल दांडेकर को सूचित किया गया. आयकर टीम द्वारा मौके पर कैश जब्त किया गया.