BJP Workers Joined Congress: अलीराजपुर में चुनाव से पहले भाजपा से नाराज हुए कार्यकर्ता, 150 से ज्यादा लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन - bhopal latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-08-2023/640-480-19285477-thumbnail-16x9-img.jpg)
भोपाल। आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. जोबट के समीप कोसदूना ग्राम के भाजपा पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता ने भाजपा के विधायक से काफी नाराजगी दिखाई है. जहां उन्होंने भाजपा पार्टी को छोड़कर इस बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने की बात कही है. उन्होंने कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर गांव के 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस के जिला महामंत्री सुरपाल अजनार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. साथ ही कोसदूना से पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी को देने की बात कही. जिला महामंत्री सुरपाल अजनार ने बताया कि ''भाजपा के विकास कामों की पोल खुलने लगी है. उनके ही लोगों का भाजपा से मोहभंग होता जा रहा है. यही वजह है कि 150 से ज्यादा गांव के लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.'' सुरपाल अजनार ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.