MP Ashoknagar रस्सी का फंदा लगाकर पुलिस थाने के टॉवर पर चढ़ा शराबी, करने लगा शराब की डिमांड - करने लगा शराब की डिमांड
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना परिसर (MP Ashoknagar High voltage drama) स्थित टॉवर पर चढ़कर एक शराबी ने जमकर बवाल काटा. वह शराब नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था. रिश्तेदारों के साथ विवाद होने के बाद ये शख्स कथित रूप से शराब पीकर टॉवर पर चढ़ गया. परिजन उससे लगातार नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे. यहां इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. युवक का नाम कल्ला लोधी बताया गया है. टॉवर से उतरने के लिए वह शराब मिलने की शर्त दोहराता रहा. उसकी मांग को देखते हुए शराब लेकर टॉवर पर पुलिस व नगर पालिका कर्मचारी चढ़े.कर्मचारियों ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा. बताया जाता है कि कल्लू लोधी अपनी बहन के यहां मुंगावली आया था. जहां जीजा से विवाद के बाद वह नाराज होकर थाने में लगे टॉवर पर चढ़कर ड्रामा करने लगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST