कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद मेघा परमार की प्रेस वार्ता, बोलीं- महिलाओं के लिए करती रहूंगी काम - पर्वतारोही मेघा परमार
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व सांची दूध की पूर्व ब्रांड एंबेसडर पर्वतारोही मेघा परमार सीहोर पहुंची. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. मेघा परमान ने कहा कि ब्रांड एंबेसडर के पद से भाजपा सरकार ने भले ही हटा दिया हो, लेकिन उन्हें महिलाओं के हितों में काम करने से रोक नहीं सकते. वह बालिका व महिलाओं को लेकर निरंतर काम करती रहेंगी. क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा पुरजोर तरीके से उठाने के साथ ही उनके निराकरण को लेकर हमेशा संघर्ष करती रहेंगी. बता दें कि चार साल पहले आज ही के दिन मेघा परमार ने माउंट एवरेस्ट फतह किया था. इसी मौके पर पर्वतारोही मेघा परमार ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस इसलिए ज्वाइन की क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो अपने कमिटमेंट को पूरा करती है. कांग्रेस के सहयोग से ही में महिलाओं, बेटियों के लिए बेहतर काम करने के साथ ही क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कर सकती हूं.