मुरैना में स्कूल का गेट बंद करके अभिभावक करा रहे नकल, वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी कर रहे कार्रवाई की बात - Morena 5th and 8th board exam video viral
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिले में हो रही प्राथमिक और मिडिल स्कूल की बोर्ड परीक्षा में जमकर नकल चल रही है. इसका एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सरसैनी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, छात्रों के परिजन विद्यालय के अंदर नकल करा रहे हैं. नकल कराते समय स्कूल के मेन गेट को भी लॉक कर दिया गया था, जिससे कोई अंदर प्रवेश न कर सके. नकल का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि, इससे पहले जौरा स्कूल में 10वीं क्लास का साइंस का पेपर लीक हुआ था. इस मामले में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने 3 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. मुरैना जिला शिक्षा अधिकारी एनके पाठक का कहना है कि- " 5वीं-8वीं की परीक्षा में एक दो नकल की शिकायत आई है. शिकायत को लेकर नोटिस जारी किया गया है. सभी केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों को सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."