Morena News: किसन को फसल उगाना पड़ा महंगा, राजस्व विभाग ने बुलडोजर चला 15 करोड़ से अधिक की जमीन कराई मुक्त - मुरैना में सरकारी जमीन कराया मुक्त
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। शहर के बीचो-बीच स्थित VIP रोड किनारे 3 बीघा से अधिक मूल्य की सरकारी जमीन पर जौरा खुर्द के एक किसान ने तार फेंसिंग कर अतिक्रमण कर लिया. राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर खेत में उगाई गई बाजरा और तिल की फसल पर बुल्डोजर चलाकर एक घंटे में मुक्त करवा दिया. अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन का बाजार मूल्य करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है. तहसीलदार में अतिक्रमण करने वाले किसान को बेदखल कर जुर्माने की कार्रवाई की है. वीआईपी रोड किनारे की जमीन को जिला प्रशासन ने काफी समय पहले गजट-नोटिफिकेशन जारी करवाने के बाद सरकारी घोषित किया था. यही नहीं प्रशासन ने भूमि स्वामी किसानों को उनका उचित मुआवजा भी दे दिया था. जमीन सरकारी घोषित होने के बावजूद भी जौरा खुर्द हाल बाल निकेतन रोड निवासी रामहेत 3 बीघा जमीन से अधिक पर तार फेंसिंग कर उस पर अतिक्रमण कर लिया. तहसीलदार कुलदीप दुबे ने बताया कि "सर्वे नंबर 930 की जमीन को शासन ने कई साल पहले अधिग्रहित कर लिया था. साल 1970 तक इस जमीन पर जौरा खुर्द हाल बाल निकेतन रोड पर रहने वाले रामहेत के पुरखों का कब्जा था. इनकी जमीन के बदले शासन ने इनको मुआवजा दिया था, लेकिन आरोपी रामहेत ने जमीन के साढ़े 3 बीघा क्षेत्रफल पर तार फेंसिंग कर झोपड़ी बना ली. जेसीबी की मदद से फसल नष्ट कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है."