मुरैना में अमर शहीद बिस्मिल की पुण्यतिथि पर निकाली गई मशाल यात्रा, दी गई तोपों की सलामी
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। अमर शहीद पं.रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि पर मुरैना में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. काकोरी कांड के महानायक बिस्मिल को 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर जेल में फांसी दी गई थी. मुख्य कार्यक्रम बिस्मिल मंदिर डाइट परिसर (Ram Prasad Bismil Death Anniversary) मुरैना में हुआ. इस अवसर पर नगर में एक मशाल यात्रा निकाली गई इससे पहले कलेक्टर अंकित अस्थाना ने डाइट परिसर में ध्वजारोहण कर पुष्प अर्पित किए. संग्रहालय स्थित पं.रामप्रसाद बिस्मिल की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद तोप से पुष्प वर्षा कर बिस्मिल को श्रद्धांजली दी गई. इसके बाद यह यात्रा बडोखर, बडगांव अंबाह से होती हुई अमर शहीद के पैतृक गांव बरवाई के लिए निकल गई. श्योपुर में पदस्थ जेलर विजय सिंह मौर्य ने बताया की वर्ष 2014 में जब वो मुरैना में पदस्थ थे, तब से लेकर आज तक लगातार हर वर्ष पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की पुण्यतिथि पर मशाल यात्रा निकाली जा रही है. इसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलता है. इस अवसर पर बरवाई गांव में दो दर्जन शहीद सैनिक स्वजनों का, भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST