Firing In Morena: पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने घर पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग, CCTV में कैद वारदात - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इस्लामपुरा मोहल्ले में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर 3 नामजद बदमाशों ने एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना को लेकर इस्लामपुरा निवासी मुन्ना राठौर ने गुरुवार की सुबह थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. मुन्ना राठौर ने शिकायत में बताया कि, ''बीती रात वह अपने घर पर परिजनों के साथ बैठा हुआ था. इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले राहुल कुर्रेशी, चुन्ना खां व एक अन्य बाइक पर सवार होकर उसके दरवाजे पर आ धमके और गाली-गलौच करते हुए तीन राउंड फायर कर दिया." ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि, ''बदमाशों और फरियादी के बीच सट्टे की पर्ची लेने का काफी पुराना विवाद चला रहा है. इसी विवाद के चलते फरियादी के घर पर फायरिंग की गई. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम को आगरा भेजा गया है."