Morena Murder case: प्रॉपर्टी विवाद में हुई कपड़ा व्यापारी की हत्या, 4 नाबालिग सहित मास्टर माइंड गिरफ्तार - मुरैना में कपड़ा व्यापारी की हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिले के बानमौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सदर बाजार में शुक्रवार की रात बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी कैलाश चंद गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था. हत्या कराने वाले और सुपारी देने वाले मुख्य अभियुक्त अनिल वर्मा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले चार अपचारी बालकों को भी पकड़ लिया है. व्यापारी की हत्या प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर की गई थी. बता दें कि व्यापारी कैलाश चंद गुप्ता की हत्या के कारण बानमौर की आम जनता और व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त था. जनता और व्यापारियों ने 1 अप्रैल को नेशनल हाइवे-44 पर चक्का जाम भी किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. व्यापारी के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागारी के निर्देशन में टीम बनाइ गई. पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिल वर्मा को फैक्ट्री एरिया से गिरफ्तार किया है.