CM केजरीवाल को CBI का समन, विरोध में AAP ने किया प्रदर्शन - aam aadmi party protest in morena
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन मिलते ही आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन और आंदोलन शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में आप कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौराहे पर प्रदर्शन किया. आप द्वारा विरोध प्रदर्शन करते ही पुलिस वहां पर पहुंच गई. पुलिस ने परमिशन नहीं होने की बात कहते हुए प्रदर्शन बंद करने की बात कही तो आप कार्यकर्ता भड़क गए. इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर सत्ता पक्ष के दवाब में काम करने का आरोप लगाया है. आप के जिला अध्यक्ष विजयराजे परमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, "जनता सब कुछ जानती है. सीएम केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी घबराने लगी है. यही वजह है कि, पहले सिसोदिया पर और अब सीएम केजरीवाल पर सीबीआई के माध्यम से दवाब बना रही है. यह सरासर गलत है. पीएम मोदी होश में आओ, जिस जनता ने आपको इस कुर्सी तक पहुंचाया है. वही नीचे उतारकर फेंक देगी. पुलिस के दवाब के चलते कुछ ही देर बाद आप कार्यकर्ताओ ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया.