कलाकारों को आदिवासी नृत्य गेड़ी करते देख रुक नहीं पाए विधायक नागवंशी, पकड़ा डंडा और थिरकने लगे, वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। सियासत से अलग अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले नर्मदापुरम के पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें विधायक आदिवासी नृत्य गेड़ी करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, रामनवमी के मौके पर पिपरिया में गुरुवार को निकाली जा रही शोभा यात्रा में आदिवासियों द्वारा पारंपरिक गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही थी. जिसे देखकर पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी खुद को रोक नहीं पाए और कलाकारों के साथ गेड़ी डांस करने लगे. इसी दौरान किसी समर्थक ने नृत्य करते विधायक का वीडियो बना लिया. जिसे खुद विधायक नागवंशी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया है. इसके अलावा विधायक ने शोभायात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल के साथ ढोल-बाजे पर जमकर डांस किया. वहीं, अखाड़े का प्रदर्शन करते हुए सभी को तालियां बजाने पर मजबूर भी कर दिया था.