सीहोर में मिशनरी स्कूल ने धार्मिक प्रतीकों पर उठाई आपत्ति, ABVP और हिन्दू संगठन ने जताया विरोध - सीहोर में हिंदू धार्मिक प्रतीकों पर आपत्ति
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। नगर के सेंट एनी स्कूल में विगत दिनों से बच्चों के तिलक और कड़ा पहनने पर पाबंदी के बाद शुक्रवार को हिन्दू सगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. हिन्दू संगठन के नेताओं का आरोप है कि स्कूल मिशनरीज का समर्थन कर हिन्दू बच्चों पर अपने तौर तरीके लाद रहा है. हिन्दू बच्चों को तिलक, कलावा और कड़ा पहनकर आने से माना किया जा रहा है और धार्मिक आधार पर बच्चों को परेशान किया जा रहा है. अभिवावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्राचार्य बच्चों को कहते है कि भगवान तुम्हारे काम नहीं आएंगे गॉड काम आएंगे इसलिए तुम लोग तिलक, कलावा व कड़ा पहनकर स्कूल मत आया करो. विरोध प्रदर्शन के दौरान हिन्दू संगठन और ABVP के कार्यकर्ता नाराज दिखे व इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की गई. इस प्रदर्शन के दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं और स्कूल प्रबंधन बीच तीखी बहस भी देखने को मिली.