आस्था या विज्ञान! दमोह में देवी प्रतिमा की आंख से गिर रहे आंसुओं को देखने उमड़े लोग, पूजा-पाठ शुरू - दमोह में चमत्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। जिले के लुहारी गांव का एक वीडियो सामने आया है. इस गांव में बने अंजनी माता मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. उनका कहना है कि देवी की प्रतिमा की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. श्रद्धालु इसे चमत्कार बता रहे हैं. इसी वजह से दमोह के हटा मार्ग स्थित लुहारी के अंजनी माता मंदिर में आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि अंजनी माता की आंख से लगातार आंसू गिरना किसी बड़ी अनहोनी का संकेत है. हालांकि, कुछ लोगों ने इस घटना की जांच करने की कोशिश भी की. उन्होंने गौर से देखा कि कहीं किसी ने मूर्ति पर पानी तो नहीं चढ़ाया, जो आंसू के रूप में निकल रहा है. उनका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं मिला है. ऐसे में श्रद्धालु इसे देवी का चमत्कार मान रहे हैं. इस घटना के बाद मंदिर में भक्तों की लाइन लग गई है. लोग माता के दर्शन कर भेंट-पूजा चढ़ा रहे हैं. भजन मंडलियों ने मंदिर में कीर्तन भी शुरू कर दिया है.