इस्कॉन मंदिर में विश्वास सारंग ने मृदंग बजाकर किया कीर्तन, झूम उठी महापौर मालती राय, देखें वीडियो - महापौर मालती राय
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस्कॉन मंदिर के कार्यक्रम में मृदंग बजाकर श्री हरि का कीर्तन किया. पास खड़ी महापौर मालती राय भी तालियां बजाती रहीं. दरअसल गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में सभी जगह भक्ति में वातावरण नजर आया ऐसे में क्या आम और क्या खास सभी ने गौ माता की सेवा कर उनका आशीर्वाद लिया. भोपाल में इस्कॉन मंदिर के आयोजन में मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय भी पहुंचे. यहां सारंग ने गौ माता की सेवा की और मृदंग बजाया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि भगवान योगेश्वर कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर ग्वालों के साथ गायों और तमाम गोकुल वासियों की रक्षा की थी. अपने लोगों की सेवा को ये पर्व दर्शाता है. जिसमें मानवता के साथ ही पशु प्रेम भी शामिल है. vishwas sarang playing mridang, govardhan puja vishwas sarang, iskcon temple kirtan program, bhopal govardhan puja, govardhan puja vishwas sarang
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST