ETV Bharat / state

पाकिस्तान के मंत्री को दिग्विजय सिंह ने दिया करारा जवाब, कहा- अपने देश की करें चिंता - Digvijay Singh on Pakistan Minister - DIGVIJAY SINGH ON PAKISTAN MINISTER

गुरुवार को उज्जैन पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है.

DIGVIJAY SINGH ON PAKISTAN MINISTER
पाकिस्तान के मंत्री को दिग्विजय सिंह ने दिया करारा जवाब (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:36 PM IST

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता के घर पहुंचकर अमित शर्मा को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कालिदास अकादमी में एक आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान दिग्विजय ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने देश की चिंता करने की बात कही.

पाकिस्तान के मंत्री को दिग्विजय सिंह ने दिया करारा जवाब (ETV Bharat)

'पाकिस्तान के मंत्री अपने देश की चिंता करें'

आपको बता दें कि पाक रक्षा मंत्री आसिफ ने पाकिस्तान में कहा था कि ''कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली के लिए एक मजबूत मौका रखता है.'' पड़ोसी देश के मंत्री के इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''पाकिस्तान के मंत्री अपने देश की चिंता करें, भारत की नहीं.'' इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस काम नहीं है, बस धर्म और हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांगते हैं और भारत-पाकिस्तान के मुद्दों पर झूठ फैलाते हैं.''

ये भी पढ़ें:

जवेरी राम मंदिर को लेकर ये बोले दिग्विजय सिंह, देवास कलेक्टर से की चर्चा

मध्यप्रदेश की सियासत में फिर उबाल, दिग्विजय सिंह और वीडी शर्मा फिर आमने-सामने, जानें-अब किस बात पर भिड़े

मतदाताओं के अधिकारों का होगा उल्लंघन

दिग्विजय सिंह ने वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने इस विचार को संघीय ढांचे के खिलाफ बताया और कहा कि, ''यह मतदाताओं के साथ अन्याय होगा.'' सिंह ने कहा कि, ''भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है, जहां विभिन्न भाषाएं, जातियां, धर्म और समुदाय हैं. ऐसे देश में संघीय ढांचे को डिस्टर्ब करना व्यावहारिक नहीं है. जिन राज्यों के चुनाव पांच साल पूरे नहीं हुए, वहां सरकार को भंग करना मतदाताओं के अधिकारों का उल्लंघन होगा. वन नेशन, वन इलेक्शन का विचार देश की वास्तविकताओं के विपरीत है और इसे लागू करना मुश्किल होगा.''

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता के घर पहुंचकर अमित शर्मा को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कालिदास अकादमी में एक आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान दिग्विजय ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने देश की चिंता करने की बात कही.

पाकिस्तान के मंत्री को दिग्विजय सिंह ने दिया करारा जवाब (ETV Bharat)

'पाकिस्तान के मंत्री अपने देश की चिंता करें'

आपको बता दें कि पाक रक्षा मंत्री आसिफ ने पाकिस्तान में कहा था कि ''कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली के लिए एक मजबूत मौका रखता है.'' पड़ोसी देश के मंत्री के इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''पाकिस्तान के मंत्री अपने देश की चिंता करें, भारत की नहीं.'' इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस काम नहीं है, बस धर्म और हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांगते हैं और भारत-पाकिस्तान के मुद्दों पर झूठ फैलाते हैं.''

ये भी पढ़ें:

जवेरी राम मंदिर को लेकर ये बोले दिग्विजय सिंह, देवास कलेक्टर से की चर्चा

मध्यप्रदेश की सियासत में फिर उबाल, दिग्विजय सिंह और वीडी शर्मा फिर आमने-सामने, जानें-अब किस बात पर भिड़े

मतदाताओं के अधिकारों का होगा उल्लंघन

दिग्विजय सिंह ने वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने इस विचार को संघीय ढांचे के खिलाफ बताया और कहा कि, ''यह मतदाताओं के साथ अन्याय होगा.'' सिंह ने कहा कि, ''भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है, जहां विभिन्न भाषाएं, जातियां, धर्म और समुदाय हैं. ऐसे देश में संघीय ढांचे को डिस्टर्ब करना व्यावहारिक नहीं है. जिन राज्यों के चुनाव पांच साल पूरे नहीं हुए, वहां सरकार को भंग करना मतदाताओं के अधिकारों का उल्लंघन होगा. वन नेशन, वन इलेक्शन का विचार देश की वास्तविकताओं के विपरीत है और इसे लागू करना मुश्किल होगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.