ETV Bharat / state

मिड-डे मील की सब्जी में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को नहीं मिले आलू, पतली दाल देख हुए आग बबूला - Pradyuman Singh Mid Day Meal - PRADYUMAN SINGH MID DAY MEAL

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सरकारी स्कूल में बने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे और भोजन करने बैठ गये. जब उन्हें भोजन परोसा गया तो मंत्री जी आलू की सब्जी में आलू ढूंढ़ते नजर आये.

PRADYUMAN SINGH taste MID DAY MEAL
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:50 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 11:09 PM IST

ग्वालियर: कभी रेहड़ी पर नाश्ता करते हैं तो कभी नालों में सफाई करते तो कभी ट्रांसफॉर्मर पर पेड़ों की बेल हटाते मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक बार फिर उनका एक वीडियो सामने आया है जहां एक सरकारी स्कूल में बने मिड-डे मील की सब्जी में आलू ढूंढ़ते नजर आए और उन्होंने वहां खाने का स्वाद भी चखा.

मिड-डे मील की गुणवत्ता को देखकर मंत्रीजी हुए नाराज (ETV Bharat)

आलू की सब्जी में आलू नदारद

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने क्षेत्र में डीआरपी लाइन स्थित सरकारी स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान वे बच्चों से बात करते-करते मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को देखने भी पहुंचे. इसके बाद वे यहां खाना खाने बैठ गये. जब मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्टाफ ने उन्हें भोजन परोसा तो आलू की सब्जी में केवल पानी ही नज़र आया. इस बार ख़ुद मंत्रीजी सब्ज़ी के बर्तन में आलू का टुकड़ा खोजने में जुट गये, लेकिन उन्हें बर्तन में एक भी आलू का टुकड़ा नहीं मिला. साथ ही दाल की गुणवत्ता को लेकर भी हैरान रह गए, क्योंकि पानी की तरह पतली दाल बच्चों को परोसे जा रही थी.

ये भी पढ़ें:

रसोईया की डर्टी मिड डे मील, आंगनबाड़ी के भोजन में निकले कीड़े-चीटियां, दाल में सिर्फ पानी

बच्चों की हेल्थ के लिए बैन होंगे ये सब्जियां, मिड डे मील में बड़े बदलाव की तैयारी

जिला पंचायत CEO से ज़ाहिर की नाराज़गी

बच्चों के लिए परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन की यह स्थिति देखकर मंत्रीजी नाराज हो गए और उन्होंने तुरंत जिला पंचायत सीईओ से फोन पर स्कूल के बच्चों के लिए गुणवत्ताहीन मध्यान्ह भोजन परोसे जाने को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की. इस स्थिति में सुधार कराने की बात कही. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ग्वालियर: कभी रेहड़ी पर नाश्ता करते हैं तो कभी नालों में सफाई करते तो कभी ट्रांसफॉर्मर पर पेड़ों की बेल हटाते मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक बार फिर उनका एक वीडियो सामने आया है जहां एक सरकारी स्कूल में बने मिड-डे मील की सब्जी में आलू ढूंढ़ते नजर आए और उन्होंने वहां खाने का स्वाद भी चखा.

मिड-डे मील की गुणवत्ता को देखकर मंत्रीजी हुए नाराज (ETV Bharat)

आलू की सब्जी में आलू नदारद

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने क्षेत्र में डीआरपी लाइन स्थित सरकारी स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान वे बच्चों से बात करते-करते मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को देखने भी पहुंचे. इसके बाद वे यहां खाना खाने बैठ गये. जब मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्टाफ ने उन्हें भोजन परोसा तो आलू की सब्जी में केवल पानी ही नज़र आया. इस बार ख़ुद मंत्रीजी सब्ज़ी के बर्तन में आलू का टुकड़ा खोजने में जुट गये, लेकिन उन्हें बर्तन में एक भी आलू का टुकड़ा नहीं मिला. साथ ही दाल की गुणवत्ता को लेकर भी हैरान रह गए, क्योंकि पानी की तरह पतली दाल बच्चों को परोसे जा रही थी.

ये भी पढ़ें:

रसोईया की डर्टी मिड डे मील, आंगनबाड़ी के भोजन में निकले कीड़े-चीटियां, दाल में सिर्फ पानी

बच्चों की हेल्थ के लिए बैन होंगे ये सब्जियां, मिड डे मील में बड़े बदलाव की तैयारी

जिला पंचायत CEO से ज़ाहिर की नाराज़गी

बच्चों के लिए परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन की यह स्थिति देखकर मंत्रीजी नाराज हो गए और उन्होंने तुरंत जिला पंचायत सीईओ से फोन पर स्कूल के बच्चों के लिए गुणवत्ताहीन मध्यान्ह भोजन परोसे जाने को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की. इस स्थिति में सुधार कराने की बात कही. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Sep 19, 2024, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.