आखिर क्यों सिंधिया ने भरे मंच पर जोड़े हाथ, गलतियों की मांगी माफी... - सिंधिया ने भरे मंच पर जोड़े हाथ
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार से चंबल-अंचल के 3 दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान सोमवार को सिंधिया शिवपुरी पहुंचे. यहां उन्होंने वैश्य समाज और जैन समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए हाथ जोड़ कर समाज के लोगों से माफी मांगी. दरअसल, जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने विकास को लेकर चर्चा की, इस दौरान अंत में वे भावुक हो गए. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद समाज जनों के बीच हाथ जोड़कर कहा कि "मुझसे जो गलती हुई हो मुझे माफ करना. मैं शिवपुरी ही नहीं बल्कि पूरे संभाग की प्रगति के लिए अपने जीवन की अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा." बता दें कि मंगलवार को भी सिंधिया शिवपुरी में आयोजित कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.