मंडला में अहीरों के साथ पारंपरिक नृत्य में थिरके केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वीडियो वायरल - मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का अहीरों की टोली के साथ थिरकते हुए वीडियो वायरल हो गया. दरअसल दीपावली के बाद दूज से जिले में जिले में मड़ई मेलों का दौर शुरू हो जाता है और जिले में मड़ई मेले लगते है जो कार्तिक पूर्णिमा तक चलते है. इसी सिलसिले में जिला मुख्यालय में मड़ई का आयोजन हुआ. जिसमें वर्षो से लोक संस्कृति की पारंपरिक परंपरा का निर्वाहन कर रहे अहीर समाज के लोग, मड़ई लगने से पहले पारंपरिक भेषभूषा में नृत्य करतें हुए सांसद बंगले से निकल रहे थे. उसी दौरान केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अहीरों को पारंपरिक भेषभूषा में नृत्य करते देख अपने आपके रोक नही पाए और अहीरों की टोली को रोक कर उनके साथ थिरकते हुए नजर आए. (minister faggan singh kulaste) (faggan singh kulaste dance video) (mandla mp faggan singh)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST