Couple Country Trip: चलते-फिरते फ्लैट से देश नाप रहा राजस्थान का कपल, इंदौर खजराना मंदिर के किए दर्शन - कपल ने इंदौर खजराना मंदिर के दर्शन किए
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। घूमने का शौकीन एक कपल राजस्थान से इंदौर पहुंचा. यहां के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया. खास बात यह है कि कपल जिस गाड़ी में आया था उसे मॉडिफाइड कराया गया था, उसमें गृहस्थी का सारा सामान मौजूद था. वाहन को फ्लैट की तरह बनाया गया था. मानों चलता-फिरता घर हो. मॉडिफाइड कार में सोने, खाना बनाने की सुविधा है. 64 वर्षीय अनिल मेहता और 58 वर्षीय पत्नी गीता ने 23 अप्रैल 2023 को अपनी जर्नी शुरु की थी, जो 1111 दिन मेें पूरी होगी. उन्हें बचपन से घूमने का शौक था, उनके शौक को देखते हुए यह गाड़ी उनकी बेटियों ने तोहफे में दी थी. जिसके बाद से कपल देश और दुनिया के भ्रमण पर निकल पड़ा. अनिल मेहता के मुताबिक, उन्होंने गाड़ी को मोडिफाइड कराने के लिए उस पर डेढ़ लाख रुपए खर्च किए हैं. कार में जरूरी राशन व सामान साथ लेकर चलते हैं. कपल ने इंदौर आने से पहले महाकाल लोक के दर्शन किए थे. 1991 में अनिल मेहता पत्नी के साथ बाइक से नेपाल और भूटान की यात्रा भी कर चुके हैं.