मंदसौर में चला मामा का बुलडोजर, सरकारी नाले की जमीन पर बनाई बाउंड्री वॉल को किया धरासाई - मंदसौर शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। सरकारी जमीनों पर माफियाओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने में मंदसौर जिले में इन दिनों बुलडोजर अभियान जोरों पर है. मंदसौर के डीगांव में सरकारी जमीन पर कॉलोनी वासियों ने अतिक्रमण कर बाउंड्री बॉल बना ली गई थी. जिसे मंगलवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर धराशाई कर दिया है(Mandsaur mama bulldozer ran). रहवासियों ने नाले पर करीब एक हजार फीट की बाउंड्री वॉल का निर्माण कर दिया था. तहसीलदार मुकेश सोनी और राजस्व के अमले ने मौके पर पहुंचकर मंदसौर-भोपाल सड़क के किनारे हो रहे पक्के अतिक्रमण को तीन बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. वहीं प्रशासनिक अमले ने दोषी कॉलोनी वालों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST