कतर में हुए फुटबॉल महाकुंभ से वापस मंडली लौटी शैफाली, अभिनंदन में सड़कों पर उतरा जनसैलाब - शैफाली चौरसिया नैनपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। फुटबॉल महाकुंभ में अपनी आवाज का जादू बिखेरने के बाद शैफाली चौरसिया (Shefali Chaurasia) के शहर आगमन पर सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. नैनपुर नगर के प्रवेश द्वार थांवर नदी के तट से लेकर उनके निवास तक स्वागत अभिनंदन किया गया. मुख्य मार्ग वांसुरी वादन चौक पर नैनपुर नगर पालिका अध्यक्ष और नपा पार्षदों ने शैफाली का अभिनंदन किया. इस अवसर पर सभी समुदाय और समाज के प्रत्येक वर्ग ने आतिशबाजी नगाड़ों के साथ शैफाली का अभिनंदन किया. नागरिक अभिनंदन समारोह में शैफाली चैरसिया ने नैनपुर से मिले आशीर्वाद और अथाह स्नेह के प्रति प्रत्येक नागरिक के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की. सैफाली ने इस उपलब्धि को अपने माता पिता और नगर के नागरिकों को समर्पित किया. इस दौरान शैफाली के पिता संतोष और माता संध्या चौरसिया भी अपनी बेटी की सफलता पर मंच साझा कर रहे थे. फुटबाक वर्ल्ड कप के दौरान उनके गीतों के सुरमयी आवाज समूची दुनिया ने सुनी.