एमपी में चुनाव से पहले एजेंसियों का एक्शन, मंडला में चेकिंग के दौरान 4,849 लीटर शराब और 4 लाख रुपए जब्त
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होते ही वाहनों की सघन चेकिंग की कार्रवाई जारी है. इसी सिलसिले में मंडला में एसएसटी टीम ने अब तक 4,849 लीटर शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है. मंडला कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के विधानसभा क्षेत्र मंडला, बिछिया और निवास में 9 फ्लाइंग स्कॉड (एफएसटी) और 9 एसएसटी की टीम गठित की गई है. जो कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर चेकपोस्ट के माध्यम से निरीक्षण एवं निगरानी का कार्य कर रही है. चेकपोस्टों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी का कार्य कराया जा रहा है. जिले में अब तक सी-विजिल मोबाईल ऐप के माध्यम से एफएसटी टीम द्वारा 20 से अधिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से सबंधित कार्यवाहियां की गई हैं. जिले में अब तक एफएसटी टीम एवं आबकारी विभाग द्वारा 5 लाख 72 हजार रुपये की 4,849 लीटर शराब जब्त की गई है. बिछिया तथा मंडला एसएसटी टीम ने 3 लाख 94 हजार रुपये नगद भी संदिग्ध व्यक्तियों से जांच के दौरान जब्त किये हैं. बिछिया में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन करने पर (पोस्टर, बैनर से संबंधित) की एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.