बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटते ले गया ट्रक, सड़क पर बिखरे शरीर के अंग - मंडला में युवक के पैर कटे
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। नैनपुर-मंडला मार्ग पर ग्राम अलीपुर के पास ट्रक और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति के दोनों पैर कट गए, जबकि महिला घायल हो गई. जानकारी के अनुसार, शिवराम मसराम एवं उसकी पत्नी सरोज ग्राम धनपुरी से बाइक से नैनपुर इलाज कराने के लिए आ रहे थे. अलीपुर के पास खाद लेकर आ रहे ट्रक से बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. शिवराज ट्रक में फंसकर करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया. जिससे शिवराम के दोनों पैर कट गए एवं उसकी पत्नी घायल होकर दूर जा गिरी. घटना की जानकारी लगते ही नैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को नैनपुर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राइमरी इलाज के बाद उन्हें मंडला रेफर किया गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.