Elephant Rejuvenation Camp: मंडला नेशनल पार्क में 17 से 23 सितंबर तक लगा रिजुवनेशन कैम्प, यहां होती हाथियों की खातिरदारी
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। ये नजारा मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व का है. यहां विभागीय हाथियों का प्रबंधन किया जा रहा. इन हाथियों को देश में लगने वाले कई मेलों से खरीदा गया है. साथ ही इनमें से कुछ हाथियों की पैदाइश राष्ट्रीय उद्यान में ही हुई है. शुरुआत से ही इन हाथियों का उपयोग वनों और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए गश्ती के काम में किया जाता है. अब इनका उपयोग पर्यटन के लिए भी किया जाने लगा है. अब इन हाथियों के लिए रिजुविनेशन कैम्प लगाया गया है. इस दौरान 18 विभागीय हाथियों को पूरी तरह से आराम दिया गया है. इन हाथियों के सेवा में लगे महावतों का पूरा मेडिकल चेकअप गया है. इस दौरान हाथियों को रोजाना नहलाया जाता है. फिर इन्हें केम्प में लाकर नीम तेल और सिर मेें अरणडी तेल की मालिश की जाती है. इसके बाद इन्हें गन्ना केला, मक्का, आम, अनानास, नारियल खिलाकर जंगल में दोबारा छोड़ दिया जाता है. दोपहर में हाथियों को जंगल में फिर से वापस लाकर नहलाया जाता है. इसमें नाखूनों की ब्लड टेस्टिंग, ट्रिमिंग, दवाई और पेट की सफाई तथा हाथियों के दांतों की आवश्यक कटाई की जाती है. इस तरह के कैम्प से हाथियों में नई उर्जा का संचार होता है. और उन्हें मानसिक आराम मिलता है. यह कैम्प 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लगाया जाएगा.