शोले का वीरू बना युवक! पानी की टंकी पर चढ़ा फिर कूद गया सिरफिरा - शोले का वीरू बना युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17950538-thumbnail-4x3-img.jpg)
मंडला। आपने अभी तक फिल्म शोले में वीरू को शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांग मनवाते हुए देखा होगा, जो पानी की टंकी से कूद कर जान देने की बात कहता है. लेकिन वीरू गांव वालों के समझाने के बाद पानी की टंकी से नीचे उतर आता है. ऐसा मामला मंडला जिले के ग्राम सागर से सामने आया है, यहां रहने वाला लखन साहू शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ता है और गांव वालों सहित परिजनों के समझाने पर भी नीचे नहीं उतरता, इसके बादपानी की टंकी से छलांग लगा देता और एक घर में लगी टीनसेश के ऊपर गिर जाता है. घटना में युवक को हाथ, पैर और सिर में काफी चोटें आईं हैं. युवक के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस का कहना है ''हम मामले की जांच में जुटे हुए हैं, जांच उपरांत पता चलेगा कि लखन साहू पानी की टंकी पर क्यों चढ़ा और क्यों कूदा''.