Mandla Kanha Tiger Reserve: चीतलों की शिफ्टिंग, मुक्की से भैसानघाट भेजे गए 38 जानवर - mp hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में चीतलों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया हो रही है. जहां चीतल या शाकाहारी जानवरों की तादाद अधिक है, वहां संसाधनों में दबाव कम करने और जहां इनकी तादाद कम है वहां उनको बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना बनाई है. बता दें कि एक सप्ताह में मुक्की जोन के बिसनपुरा और औरई से पकड़ कर 38 चीतलों को भैसानघाट परिक्षेत्र के अडवर क्षेत्र शिफ्ट किया जा चुका है. कान्हा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से चीतलों को शिफ्ट किया जा रहा है, अभी तक लगभग 1500 चीतलों को स्थानांतरित कर चुके हैं. गौरतलब हो कि कान्हा नेशनल पार्क के कोर एरिया में चीतलों की तादाद 29 हजार के करीब है. पार्क के कान्हा, किसली और मुक्की परिक्षेत्र में चीतलों की संख्या अधिक है. जबकि फेन सेंचुरी और भैसानघाट क्षेत्र में इनकी संख्या कम है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुक्की जोन से चीतलों को भैसानघाट में भेजा जा रहा है.