'45 हजार दे दो काम हो जाएगा' रिश्वत ले रहा था मनरेगा उपयंत्री, तभी आ गई लोकायुक्त - mp hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 12, 2024, 9:39 AM IST
मंडला। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मंडला जिले में एक रिश्वतखोर शासकीय कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत मोहगांव में पदस्थ मनरेगा उपयंत्री महेश मिश्रा को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम जबलपुर ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. प्रार्थी संतोष परस्ते ने बताया ''मैंने एक वर्ष पहले पुलिया का निर्माण पूर्ण कर दिया था लेकिन उपयंत्री द्वारा मूल्यांकन करने के एवज में मुझ से 45000 रुपए की मांग की जा रही थी. जिसकी शिकायत मैंने बीते दिनों जबलपुर लोकायुक्त से की थी.'' जिसके आधार पर उपयंत्री महेश मिश्रा को रिश्वत की पहली किस्त दस हजार रुपये दे रहा उसी दौरान जबलपुर लोकायुक्त टीम के निरीक्षक स्वप्निल दास की पांच सदस्यीय टीम ने आरोपी महेश मिश्रा को 10000 रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.